छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटर के तहत होगा बिजली बिल का भुगतान

छत्तीसगढ़ में स्मार्ट मीटर के तहत होगा बिजली बिल का भुगतान

छत्तीसगढ़ में बिजली विभाग ने अब सभी घरों में निःशुल्क स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है I इस स्मार्ट मीटर के लग जाने से बिजली उपभोक्ताओं को प्रीपेड मोबाइल, डीजीएच और ब्राडबैंड की तरह पहले अपना बिजली मीटर रिचार्ज करना पड़ेगा। इसके बाद उन्हें बिजली आपूर्ति किया जायेगा I राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जगहों पर स्मार्ट मीटर लगाने का काम जोर-शोर से चल रहा है I छत्तीसगढ़ में 54 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं जिनके घरों में अभी स्मार्ट मीटर लगना बाकि है I यह मीटर मोबाइल के सिम की तरह काम करेगा I इस मीटर में तय अमाउंट के आधार पर ही बिजली प्रदान किया जाएगा I

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि मीटर लगने के बाद सारा कुछ स्वचालित रूप से होगा I रिचार्ज खत्म होने पर बिजली सप्लाई बंद हो जायेगा, जैसे मोबाइल में रिचार्ज खत्म होने पर कालिंग, इंटरनेट और एसएमएस बंद हो जाता है । हालांकि, रात में रिचार्ज खत्म होने पर बिजली की सप्लाई बाधित नहीं की जायेगा I लेकिन, उसे दूसरे दिन सुबह ही स्मार्ट मीटर रिचार्ज करना पड़ेगा। CSPDCL के अधिकारियों ने अधिकारियों ने बताया कि शहर के कुछ कालोनी में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है I मीटर लग जाने पर उसे पहले रिचार्ज कराना पड़ेगा I अधिकारियों ने बताया कि बकाया बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है I

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=5004

https://golden36garh.com/?p=4987

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *