कांग्रेस अध्यक्ष ने मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे की माँग की

कांग्रेस अध्यक्ष ने मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे माँग की

अभी कुछ दिन पहले कवर्धा सड़क हादसे में 19 लोगों की जान चली गई थी I मृतकों के बच्चे और उनके परिवार अब उनके बिना बेघर, असहाय और अनाथ हो गये हैं I मृतकों के परिवार से मिलने, उनका हालचाल जानने हर रोज कई राजनीतिक चेहरे आ रहे हैं और मृतकों के परिवार का मनोबल मजबूत करने के लिए अपना भाव प्रकट कर रहे हैं I

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज अपने चार विधायकों के साथ ग्राम सेमरहा पहुंचे I यहाँ पहुँचकर मृतकों के परिवारजन से मुलाकात की और सरकार से उन्हें मुआवजे के रूप में बीस-बीस लाख रुपये और योग्य को सरकारी नौकरी देने की माँग की I दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस हादसे के पीछे प्रशासन की लापरवाही है जिससे इतने लोगों की जान चली गई I

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=3772

https://golden36garh.com/?p=3787

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *