तेलीबांधा उद्यान को उखाड़ने की बात पर धरने में उतरे लोग

तेलीबांधा उद्यान को उखाड़ने की बात पर धरने में उतरे लोग
खबर रायपुर कि है जहाँ नगर निगम में विपक्ष और सतापक्ष के बीच राजनीति गर्माहट शुरू हो गई है I बीते बुधवार को महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने मोर्चा खोला और निगम मुख्यालय में जोर-शोर से प्रदर्शन किया तो वहीं महापौर एजाज ढेबर और और उनके सदस्यों ने गुरुवार को भाजपा के खिलाफ व्यवसायीकरण के विरोध में उद्यान में प्रदर्शन करने के लिए बैठ गये I खबर है कि मैथिलिशरण गुप्त जी के नाम से बने तेलीबांधा उद्यान को उखाड़ा जा रहा है और उसके जगह पर व्यवसायीकरण को उपयोग में लाने की बात कही जा रही है I इसको लेकर लोग प्रदर्शन में उतर गये हैं I

READ MORE :