अमृत काल में ‘ऐतिहासिक विकास’ का दावा असत्य, सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

अमृत काल में ‘ऐतिहासिक विकास’ का दावा असत्य, सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर कसा तंज

अमृत काल में ‘ऐतिहासिक विकास’ का दावा असत्य, सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, ट्वीट कर कही ये बात I बजट को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया रायपुर। देश में 1 फरवरी को आम बजट पेश किया गया। बजट को लेकर राजनीतिक सियासत का माहौल गर्म हो गया है। छत्तीसगढ़ के अटके से केंद्रीय बजट को निर्दिष्ट किया जा रहा है। आम बजट पेश करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। सीएम ने जीडीपी को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा।

बजट को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी प्रतिक्रिया: कहा कि अमृत काल में देश में कथित ऐतिहासिक विकास का दावा असत्य है। यूपीए के कार्यकाल में जीडीपी, एनडीए की तुलना में अधिक हो रही है। 2019 से 2022 के बीच COVID-19 आया था। इसी तरह 2006 से 2008 के बीच वैश्विक मंदी भी आई थी। ग्लोबिन पीएम मनमोहन के नेतृत्व में जीडीपी पर कोई असर नहीं पड़ा। सीएम भूपेश ने हर साल जीडीपी के आंकड़ों पर ट्वीट किया।

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=339

https://golden36garh.com/?p=2433

https://golden36garh.com/?p=2428

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *