छत्तीसगढ सरकार गरीब महिलाओं को देगी रीयूजेबल सैनेटरी पैड, धोकर 2 साल तक कर सकेंगी इस्तेमाल 

feminine hygiene – beauty treatment

छत्तीसगढ सरकार गरीब महिलाओं को देगी रीयूजेबल सैनेटरी पैड, धोकर 2 साल तक कर सकेंगी इस्तेमाल 

छत्तीसगढ सरकार गरीब महिलाओं को देगी रीयूजेबल सैनेटरी पैड, धोकर 2 साल तक कर सकेंगी इस्तेमाल I छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सबसे पहली शुरुआत की गई है। स्व-सहायता समूह की महिलाएं अब बार-बार इस्तेमाल हो सकने वाले हाइजेनिक सेनेटरी पैड तैयार करेंगी I इससे गरीब महिलाओं को बार-बार पैड नहीं खरीदना पड़ेगा I डिटर्जेंट से धोने के बाद इसे आधे घंटे धूप में सुखाना होगा और यह दो साल तक इस्तेमाल हो सकेगा I

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक अनोखी पहल शुरू की गई है I निर्धन महिलाओं को ध्यान में रखते हुए स्व-सहायता समूह की महिलाएं अब बार-बार इस्तेमाल किए सकने वाले हाइजेनिक सेनेटरी पैड तैयार करेंगी I महिलाओं को पैड बनाने की ट्रेनिंग स्मार्ट सिटी की तरफ से दी जाएगी I दिल्ली की एक ई-केयर नामक संस्था यह यह ट्रेनिंग देगी I   ऐसे में निर्धन और गरीब महिलाओं को बार-बार पैड नहीं खरीदना पड़ेगा I स्मार्ट सिटी ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है I अफसरों का कहना है कि बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं, जो पैड नहीं खरीद पाती हैं I इस कारण मजबूरी में वे दूसरे पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल करती हैं I

YOU LIKE :

https://golden36garh.com/?p=2259

https://golden36garh.com/?p=2253

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *