shubham koshle Archives - GOLDEN CHHATTISGARH https://golden36garh.com/?tag=shubham-koshle NEVER MISS UPDATES Wed, 10 Aug 2022 15:00:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.2 https://golden36garh.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-SITE-ICON-32x32.jpg shubham koshle Archives - GOLDEN CHHATTISGARH https://golden36garh.com/?tag=shubham-koshle 32 32 बिलासपुर में यादें नाइट्स कार्यक्रम का सफल आयोजन https://golden36garh.com/?p=1949 https://golden36garh.com/?p=1949#respond Wed, 10 Aug 2022 14:52:23 +0000 https://golden36garh.com/?p=1949 बिलासपुर में यादें नाइट्स कार्यक्रम का सफल आयोजन बिलासपुर में यादें नाइट्स कार्यक्रम का सफल आयोजन l मोहम्मद रफ़ी, किशोर

The post बिलासपुर में यादें नाइट्स कार्यक्रम का सफल आयोजन appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>

बिलासपुर में यादें नाइट्स कार्यक्रम का सफल आयोजन

बिलासपुर में यादें नाइट्स कार्यक्रम का सफल आयोजन l मोहम्मद रफ़ी, किशोर साहब और लता जी को समर्पित यादें कार्यक्रम का 25वें वर्ष का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिलासपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान शनीचारी बाजार के देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में किया गया। 

इस बार के कार्यक्रम में रफी, किशोर और लता जी के चाहने वालों की भीड़ देखने को मिली l  कार्यक्रम  का आयोजन SKD फिल्म प्रोडक्शन और शिवl musical द्वारा किया गया था , जिसके अयोजक विनय पटेल, इकबाल खान, उत्सव ओझा रहें । कार्यक्रम को होस्ट शुभम कोसले और योग आनंद ने किया। संगीतकार टीम शिवl नायडू, रूपेश मेश्राम , भूपेंद्र मनहरे  और जजिंग शरद पांडे, अमित चक्रवर्ती, निधि प्रसाद, फहीम खान और श्रवण सिंह द्वारा किया गया l

कार्यक्रम में संगीत प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर हिसा लिया और हमारे प्रसिद्ध गायक के गीतो  से हम सब का मनोरंजन किया और पुराने नगमों के साथ पुरानी यादों को ताजा किया गया। कार्यक्रम सफल रहा यहां छत्तीसगढ़ के कलाकरों ने अपनी शिरकत की l जहा आकाश डहरिया सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे और मोमेंटो और सर्टिफिकेट दे कर कैंडिडेट का मनोबल बढ़ाया। शिवl म्यूजिकल ग्रुप के निर्देशक शिवl नायडू ने बताया की बिलासपुर नगर के कलाकरों को प्रोत्साहन करने के लिए यह योजना किया गया जो सफल रहा।

YOU LIKES :

https://golden36garh.com/?p=1922

https://golden36garh.com/?p=1936

https://golden36garh.com/?p=1593

The post बिलासपुर में यादें नाइट्स कार्यक्रम का सफल आयोजन appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
https://golden36garh.com/?feed=rss2&p=1949 0
गणराज धैर्य गणेश उत्सव समिति गौरवशाली 21वा वर्ष की महाआरती https://golden36garh.com/?p=1091 https://golden36garh.com/?p=1091#respond Wed, 22 Sep 2021 06:00:45 +0000 https://golden36garh.com/?p=1091 छॉलीवूड अभिनेता आकाश डहरिया के हाथो गणराज धैर्य गणेश उतस्व समिति गौरवशाली में श्री गणेश जी की महा आरती की

The post गणराज धैर्य गणेश उत्सव समिति गौरवशाली 21वा वर्ष की महाआरती appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>

छॉलीवूड अभिनेता आकाश डहरिया के हाथो गणराज धैर्य गणेश उतस्व समिति गौरवशाली में श्री गणेश जी की महा आरती की गई। प्रशांत और समिति के सदस्यों द्वारा आकाश की शानदार स्वागत की गई। समिति के अध्यक्ष प्रशांत पाटनवार तथा समिति के सदस्यों द्वारा गणेश जी की भव्य आरती रखी गई जहाँ आकाश ने श्री गणेश जी की आरती की और आशीर्वाद लिए। आकाश ने कहा कि उन्हें यहां आकर आरती करके सुकून मिला और आगे के अपने कार्यों के लिए आशीर्वाद मिला।

The post गणराज धैर्य गणेश उत्सव समिति गौरवशाली 21वा वर्ष की महाआरती appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
https://golden36garh.com/?feed=rss2&p=1091 0
नाचा (North America Chhattisgarh Association) ने विधि विधान से अमेरिका में मनाई हरतालिका तीज https://golden36garh.com/?p=1084 https://golden36garh.com/?p=1084#respond Fri, 10 Sep 2021 23:56:24 +0000 https://golden36garh.com/?p=1084 नाचा (NACHA) लगातार भारत के बाहर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है। हरतालिका तीज व्रत संयुक्त राज्य अमेरिका में

The post नाचा (North America Chhattisgarh Association) ने विधि विधान से अमेरिका में मनाई हरतालिका तीज appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>

नाचा (NACHA) लगातार भारत के बाहर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है। हरतालिका तीज व्रत संयुक्त राज्य अमेरिका में पूरे विधि विधान से मनाया गया। नाचा के संस्थापक श्री गणेश कर और श्रीमती दीपाली सरावगी ने अमेरिका में रहने वाले सभी छत्तीसगढ़ी परिवारों के लिए इस पूजा की मेजबानी की है। मान्यता है इस व्रत को करने से सुहागिन महिलाओं की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

अमेरिका में दिखा छत्तीसगढ़ी एकता।

यह पहला मौका था जब छत्तीसगढ़ के एनआरआई परिवारों ने एक साथ पूजा की है। दीपाली सरावगी ने कहा कि उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ अनुष्ठान के साथ तीज पूजा को पूरा करने के लिए आवश्यक सभी सामग्री की व्यवस्था करने पर उत्कृष्ट कार्य किया है। हम अपने परिवारों और दोस्तों के लिए इस कार्यक्रम की मेजबानी करके बहुत खुश हैं जो एक ही छत्तीसगढ़ राज्य से हैं और हर साल एक ही त्योहार मनाते हैं।

ठेठरी खुरमी से हुई शुरुआत।

दीपाली सरावगी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विशेष मेहमानो को आमंत्रित किया गया था लेकिन कोविड -19 यात्रा प्रतिबंध के कारण वे पूजा में शामिल नहीं हो सके। हमे बहुत खुशी है कि इस पर्व का आयोजन पहली बार किया गया। छत्तीसगढ़ी पारंपरिक पवित्र प्रसाद जैसे “ठेठरी” “खुरमी” तैयार किया गया, इसके बाद मिट्टी और रेत से भगवान शिव बनाकर पूजा करते हुए आराधना किया गया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष होगा आयोजन।

हम अपने छत्तीसगढ़ी परिवारों के लिए दुनिया भर में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करेंगे। यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि हमारे छत्तीसगढ़ एनआरआई को हमारी सांस्कृतिक और परंपरा के बारे में जानकारी है। टीम के सदस्य शशि साहू, तिजेंद्र साहू,वंदना देडसेना, नमिता कैस्थ, सोनू जोशी, निर्मल साहू, लक्ष्मीन साहू और मुनीश कैस्थ हैं। मीनल मिश्रा, अभिजीत जोशी, सरिता साहू, किरण पटेल ,शत्रुघ्न बरेठ, रुक्मणी बरेठ, रोशनी साहू, अरेश साहू, संदीपन साहू को इस आयोजन और इस पूजा को एक बड़ी सफलता बनाने में उनके योगदान के लिए विशेष धन्यवाद।

कार्यकारिणी अध्यक्ष गणेश कर ने कहा कि छत्तीसगढ़ी सँस्कृति की पहचान अब अमेरिका में विशेष रूप से हो रही है। यहां के स्थानीय अमेरिकी लोग भी ठेठरी खुरमी का स्वाद मजे से लेते है। इस शीतल सुरम्य वातावरण में हमारे पर्वों-उत्सवों का मजा चौगुना हो जाता है। यह पर्व यकीनन दूरियों को मिटाता है।

करू भात का आयोजन।

छत्तीसगढ़ के एनआरआई एक दिन पहले नाचा संस्थापक श्री गणेश कर के घर करू भात के लिए एकत्र हुए थे। यह बहुत अच्छा अहसास था कि हम भारत से बाहर रहते हुए भी अपनी परंपरा का निर्वहन कर रहे है। शशि साहू ने कहा कि मैंने गणेश कर और दीपाली सरावगी को हमारे समुदाय के लिए इस पूजा की मेजबानी करने के लिए कहा और मैं उनका बहुत आभारी हूं कि वे हमेशा हमारे लोगों के लिए अपना दरवाजा NACHA के माध्यम से खोल रहे हैं। यह वास्तव में हम सभी के लिए एक विशेष दिन था और हमने अपने सभी परिवारों के साथ मिलकर इसे मनाया। इस पूजा में शामिल होने के लिए नाचा की संयुक्त सचिव मीनल मिश्रा ने कहा कि दशकों बाद तीज पूजा में शामिल होना बहुत खुशी की बात है और यह परंपरा हमें हमारी मातृभूमि छत्तीसगढ़ से जोड़ेगी। मैं अपने सभी छत्तीसगढ़ परिवारों के लिए इस पूजा की मेजबानी करने के लिए नाचा के संस्थापकों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।

The post नाचा (North America Chhattisgarh Association) ने विधि विधान से अमेरिका में मनाई हरतालिका तीज appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
https://golden36garh.com/?feed=rss2&p=1084 0
प्रशांत पाटनवार के नेतृत्व में 29 अगस्त को डेआउट संडे पार्टी क्लब इलयुम में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई https://golden36garh.com/?p=1071 https://golden36garh.com/?p=1071#respond Thu, 02 Sep 2021 09:12:35 +0000 https://golden36garh.com/?p=1071 प्रशांत पाटनवार जी के नेतृत्व में 29 अगस्त को डेआउट संडे पार्टी क्लब इलयुम में सम्पन्न हुई जिसमे सेलेब्रिटी आकाश

The post प्रशांत पाटनवार के नेतृत्व में 29 अगस्त को डेआउट संडे पार्टी क्लब इलयुम में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>

प्रशांत पाटनवार जी के नेतृत्व में 29 अगस्त को डेआउट संडे पार्टी क्लब इलयुम में सम्पन्न हुई जिसमे सेलेब्रिटी आकाश डहरिया फिल्म अभिनेता/निर्माता एवं अभिनेत्री काजल श्रीवास जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा बढाने उपस्थित सीजी क्वीन काजल श्रीवास और अभिनेता /निर्माता आकाश डहरिया ने “मोर मन के कुरिया” के सफलतापूर्वक 2.5 मिलियन व्यूज पूरा करने पर केक कटिंग भी किया। दोनों सेलिब्रिटीज का स्वागत बिलासपुर में भव्य रूप से किया गया था। आकाश डहरिया ने कार्यक्रम के आयोजकों और उपस्थित सभी जनताओ का आभार व्यक्त कर कहा, ‘यह उनके लिए बेहद ही खूबसूरत और मजेदार पल हैं जिसे वह हर बार जीना चाहेंगे। काजल श्रीवास के बिलासपुर आगमन पर उनके फैंस के बिच काफी उत्साह रहा। यह पार्टी को प्रेजेंट- अनुभव सहगल, ऑर्गनाइज -मनीष तिवारी, प्रहलाद बरला एवं राजा साहू, सपोर्टेड- कान्हा केशरवानी एवं देवेश पाटनवार ने किया और मैनेज – PP event’s ने किया था।

The post प्रशांत पाटनवार के नेतृत्व में 29 अगस्त को डेआउट संडे पार्टी क्लब इलयुम में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
https://golden36garh.com/?feed=rss2&p=1071 0
NACHA ने अमेरिका में ‘ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ द ईयर’ का ख़िताब जीत छत्तीसगढ़ NRI समेत भारत को किया गौरवान्वित। https://golden36garh.com/?p=1063 https://golden36garh.com/?p=1063#respond Tue, 31 Aug 2021 18:10:41 +0000 https://golden36garh.com/?p=1063 उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) को 10वें वार्षिक ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवार्ड के पर्व पर अमेरिका के वरिष्ठ माननीय सांसद

The post NACHA ने अमेरिका में ‘ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ द ईयर’ का ख़िताब जीत छत्तीसगढ़ NRI समेत भारत को किया गौरवान्वित। appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>

उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) को 10वें वार्षिक ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवार्ड के पर्व पर अमेरिका के वरिष्ठ माननीय सांसद (हाउस ऑफ़ रिप्रेंज़ेटेटिव्स) द्वारा ‘ऑर्गनाइजेशन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया गया।

वरिष्ठ माननीय सांसद (हाउस ऑफ़ रिप्रेंज़ेटेटिव्स) डैनी डेविस ने अंतर्राष्ट्रीय संगठन AMEC (अमेरिकन मल्टी एथनिक कोएलिशन), और MEATF (मल्टी एथनिक अमेरिकन टास्क फोर्स) के साथ सामुदायिक वैश्विक पुरस्कारों को प्रायोजित किया। कांग्रेस की टीम ने छत्तीसगढ़ी एनआरआई एसोसिएशन ऑफ द ईयर के तेज विकास को देखते हुए इसका चयन किया है। भारत के बाहर छत्तीसगढ़ विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए NACHA की शुरुआत 2017 में शिकागो में हुई थी और अब यह एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड है और राज्य को बढ़ावा देने और वैश्विक स्तर पर छत्तीसगढ़ समुदाय का समर्थन करने के लिए कई कार्यक्रमों की मेजबानी करता है। NACHA की पहल ने सभी छत्तीसगढ़ी NRI को एक विदेशी भूमि पर गौरवान्वित किया है और विभिन्न इंडो-अमेरिकन और कनाडाई समुदायों के नेताओं से कई प्रशंसा प्राप्त हुई है।

क्या कहा संस्थापक/संरक्षक गणेश कर ने ?

नाचा के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने कहा कि यह पुरस्कार प्राप्त करना हमारे लिए गर्व का क्षण है। संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों में हमारे राज्य को बढ़ावा देने के लिए सदस्य अथक प्रयास कर रहे हैं। यह पहला पुरस्कार है जो NACHA को यूएसए के वरिष्ठ राजनीतिक नेता से प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि टीम इस पुरस्कार को प्राप्त करने के लिए विनम्र और सम्मानित थी, यह पुरस्कार हमारे सभी स्वयंसेवकों को समर्पित है जो संगठन की मदद कर रहे हैं और हमारी छत्तीसगढ़ संस्कृति को भारत से बाहर ला रहे हैं। हमें बहुत खुशी है कि हमारे संगठन को बहुत ही कम समय में इस तरह का पुरस्कार मिला है। अब कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठन नाचा और छत्तीसगढ़ राज्य के बारे में जानते हैं जो संगठन को विश्व स्तर पर सामुदायिक सेवा में और अधिक भागीदारी करने में मदद करेगा और निकट भविष्य में हमारे राज्य में निवेशकों / पर्यटन को लाने में मदद करेगा। उन्होंने डॉ. ज़ेबोबिया सोवेल (पुरस्कार जूरी चेयर), डॉ विजय जी प्रभाकर (एएमईसी संस्थापक अध्यक्ष), मार्टिनो तंगकर (एमईएटीएफ अध्यक्ष), और नाग जायसवाल (नामांकन समिति) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाचा कार्य की सिफारिश और मान्यता के लिए धन्यवाद दिया।

नाचा से कौन कौन रहा उपस्थित ?

यह कार्यक्रम 28 अगस्त, 2021 को शिकागो में कई वैश्विक समुदाय के नेताओं और यूएसए राजनेताओं की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। शिकागो कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री दीपाली सरावगी, उपाध्यक्ष सुश्री सोनू जोशी और सुश्री वंदना दडसेना, कोषाध्यक्ष सुश्री रागिनी साहू, संयुक्त सचिव सुश्री शशि साहू, सांस्कृतिक प्रमुख सुश्री खुशबू बंसल, सलाहकार और कार्यकारी श्री अभिजीत जोशी, श्री मुनीश कैस्थ, श्री शंकर फतवानी, सुश्री गीता खेतपाल श्री ब्रजेश साहू श्री प्रशांत गुप्ता, और नाचा के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री तिजेंद्र साहू वरिष्ठ कांग्रेसी माननीय डैनी के डेविस और एमेक्स लीडरशिप से यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मंच पर उपस्थित थे।

The post NACHA ने अमेरिका में ‘ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ द ईयर’ का ख़िताब जीत छत्तीसगढ़ NRI समेत भारत को किया गौरवान्वित। appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
https://golden36garh.com/?feed=rss2&p=1063 0
एल्बम सजनी का हुआ भव्य पोस्टर लांच https://golden36garh.com/?p=1056 https://golden36garh.com/?p=1056#respond Mon, 30 Aug 2021 14:51:44 +0000 https://golden36garh.com/?p=1056 “मोर मन के कुरिया” की अपार सफलता के बाद अब SKD फिल्म्स प्रोडक्शन और Aayra & Riva Entertainment के बैनर

The post एल्बम सजनी का हुआ भव्य पोस्टर लांच appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>

“मोर मन के कुरिया” की अपार सफलता के बाद अब SKD फिल्म्स प्रोडक्शन और Aayra & Riva Entertainment के बैनर तले बनी बहुत ही प्यारी मनमोहक CG वीडियो एल्बम सांग “सजनी” जल्द ही आने वाला हैं जिसका पोस्टर लॉन्च हाल ही में SKD में किया गया। सजनी के पोस्टर लांच के दौरान “सजनी” के टीम मेंबर्स ने अपना अनुभव साझा किया और आकाश, हीना के ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ़ की। आपको बता दें कि आकाश डहरिया के साथ हीना कौशिक ने काम किया है और इस एल्बम के ज़रिये हीना अपना डेब्यू कर रही हैं। “सजनी” का डायरेक्शन इकबाल खान ने किया है, DOP पुश्पेन्द्र देवांगन हैं और इस गीत को अपनी आवाज से श्रवण सिंह और नेहा पांडेय ने पिरोया है। म्यूजिक डायरेक्टर रोशन वैष्णव हैं। इस शाम में अनीस डहरिया के साथ साथ अन्य दिग्गजों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराइ। मीडिया के भाई बंधू भी उपस्थित रहे तथा मंच का पदभार शुभम कोशले ने बखूबी संभाला। अब दर्शको को आकाश व हीना के वीडियो एल्बम सांग का इंतज़ार रहेगा जो लगभग पूरा होने वाला है।

The post एल्बम सजनी का हुआ भव्य पोस्टर लांच appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
https://golden36garh.com/?feed=rss2&p=1056 0
नाचा (North America Chhattisgarh Association) ने किया मदद- चित्रसेन साहू पहुंचे यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एलब्रुस (रुस) पर। https://golden36garh.com/?p=1052 https://golden36garh.com/?p=1052#respond Wed, 25 Aug 2021 06:13:22 +0000 https://golden36garh.com/?p=1052 छत्तीसगढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स पर्वतारोहण में ढ़ेरो सम्भावनाएं है, उल्लेखनीय है कि NACHA ( North America Chhattisgarh Association/ Global Chhattisharh

The post नाचा (North America Chhattisgarh Association) ने किया मदद- चित्रसेन साहू पहुंचे यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एलब्रुस (रुस) पर। appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
Chitrasen Sahu on Mount Elbrus

छत्तीसगढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स पर्वतारोहण में ढ़ेरो सम्भावनाएं है, उल्लेखनीय है कि NACHA ( North America Chhattisgarh Association/ Global Chhattisharh NRI Community) के सहयोग से युवा पर्वतारोही चित्रसेन साहू यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस (रुस) को फतह करने वाले देश के प्रथम डबल अम्पुटी पर्वतारोही बन गए है। चित्रसेन ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस से मिशन इंक्लूसन और प्लास्टिक फ्री का संदेश दिया है। NACHA ने चित्रसेन साहू और पूरे छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बधाई संदेश प्रेषित किया है।

प्रदेश के युवाओं को मंच देने के लिए NACHA कृत संकल्पित है इसी कड़ी में पर्वतारोहण में युवाओ के लिए नए अवसर तलाशे जाएंगे। हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में पर्वतारोहण अकादमी शुरू करने की घोषणा की है। चित्रसेन साहू की इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा है। इस मिशन को कम्प्लीट करने के लिए चित्रसेन को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा था लेकिन NACHA ने आर्थिक सहयोग कर मिशन की सफलता को सुनिश्चित किया। NACHA ने समझा और चित्रसेन साहू को तुरन्त मदद के लिए तैयार हो गए। गणेश कर ने कहां की सभी कम्युनिटी को आगे बढ़ कर, समाज के अंतर को भुला के आपके प्रदेश के प्रतिभा को मदद करनी चाहिए। वह सभी NACHA Executive Community और संगठनों के सदस्यों को धन्यवाद देते हैं जो हमारे राज्य और लोगों का समर्थन करने के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।

ओलंपिक के लिए प्रोत्साहित करेगा NACHA

NACHA के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ ही देशी खेलों को बढ़ावा देने की जरूरत है। पूरे भारत मे स्पोर्ट्स दो भागों में बंटा हुआ है कुछ स्पोर्ट्स में कामयाबी ग्लैमरस है तो दूसरी ओर कुछ स्पोर्ट्स अपनी अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है। खेलों के बीच की खाई को मिटाने की परम्परा शुरुआत करनी होगी। बुनियादी संरचना के ऊपर कार्य करने होंगे क्योकि एक खिलाड़ी के लिए भविष्य की अनिश्चितता के साथ पैसों की कमी बहुत बड़ी रुकावट है।

The post नाचा (North America Chhattisgarh Association) ने किया मदद- चित्रसेन साहू पहुंचे यूरोप के सबसे ऊंचे शिखर माउंट एलब्रुस (रुस) पर। appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
https://golden36garh.com/?feed=rss2&p=1052 0
एसकेडी अकैडमी आफ ड्रैमेटिक आर्ट्स में सर्टिफिकेट सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। https://golden36garh.com/?p=1033 https://golden36garh.com/?p=1033#respond Wed, 25 Aug 2021 05:47:40 +0000 https://golden36garh.com/?p=1033 एसकेडी अकैडमी आफ ड्रैमेटिक आर्ट्स में संस्थापक आकाश डहरिया के नेतृत्व में सर्टिफिकेट सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें

The post एसकेडी अकैडमी आफ ड्रैमेटिक आर्ट्स में सर्टिफिकेट सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
एसकेडी अकैडमी आफ ड्रैमेटिक आर्ट्स में संस्थापक आकाश डहरिया के नेतृत्व में सर्टिफिकेट सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें तकरीबन 50 से 60 लोगों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन एसकेडी अकैडमी आफ ड्रैमेटिक आर्ट्स में पढ़ रहे बच्चों के अकेडमी सेशन पूर्ण होने पर रखा गया। इस एकेडमिक सेक्शन के अंतर्गत सारे बच्चे एक्टिंग, फिल्म मेकिंग और ड्रामा के लिए उत्तीर्ण हुए जिसमे अमित आर्यन, अमित शुक्ला, गरिमा कौशिक, अफ़्जल् अली, सुरभि कौशिक, दीक्षा जैसवाल ने शिक्षा ली। सर्टिफिकेट सेरेमनी में ना केवल पढ़ रहे बच्चों का ही सम्मान किया गया अपितु एसकेडी अकैडमी आफ ड्रैमेटिक आर्ट्स और एसकेडी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले कार्यरत सभी फिल्मेकर्स को सम्मान दिया गया। इस कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ के जाने-माने यूट्यूब ब्लॉगर दीपक पटेल ने भी शिरकत की जिन्होंने फिल्म मेकिंग और यूट्यूब को करियर बनाने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों के उभरते विलन श्री अजय पटेल ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई जिन्होंने फिल्म मेकिंग में छात्रों को उनके आने वाले उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और बतौर आर्टिस्ट अपना अनुभव साझा किया। अकादमी के संस्थापक संरक्षक एसकेडी फिल्म्स प्रोडक्शन के निर्माता आकाश डहरिया ने भावुक होकर सर्टिफिकेट देते हुए कहा यह उनके लिए बहुत ही सम्मान का पल है। इस पुरे कार्यक्रम का संचालन एसकेडी फिल्म्स प्रोडक्शन के निर्देशक शुभम कोसले ने किया।

The post एसकेडी अकैडमी आफ ड्रैमेटिक आर्ट्स में सर्टिफिकेट सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
https://golden36garh.com/?feed=rss2&p=1033 0
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी दूरदर्शिता से रखी आधुनिक भारत के विकास की नींव: भूपेश बघेल https://golden36garh.com/?p=1029 https://golden36garh.com/?p=1029#respond Fri, 20 Aug 2021 07:49:05 +0000 https://golden36garh.com/?p=1029 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न और आधुनिक भारत के स्वप्न दृृष्टा स्वर्गीय श्री राजीव गांधी

The post पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी दूरदर्शिता से रखी आधुनिक भारत के विकास की नींव: भूपेश बघेल appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
छत्तीसगढ़: किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई राजीव गांधी किसान न्याय योजना  की अंतिम किश्त | rahul gandhi transfers amount of rajiv gandhi nyay scheme  to chhattisgarh farmers ...

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न और आधुनिक भारत के स्वप्न दृृष्टा स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री बघेल ने श्री राजीव गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी अपने संदेश में उनको याद करते हुए कहा है कि सहज और सरल स्वभाव के राजीव जी का गरियाबंद जिले के आदिवासी अंचल कुल्हाड़ीघाट में 1985 का संक्षिप्त प्रवास आज भी छत्तीसगढ़ वासियों की यादों में बसा है। इसी समय उन्होंने धमतरी जिले के दुगली की यात्रा की, जिसे अब राजीव ग्राम के नाम से भी जाना जाता है। ग्रामीणों में घुल-मिल जाना उनके सहज व्यक्तित्व का परिचायक है। उन्होंने कहा कि श्री राजीव गांधी ने भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली। उन्होंने 21वीं सदी के आधुनिक भारत का सपना देखा और उसे पूरा करने के लिए कई क्रांतिकारी फैसले लिए। उनकी दूरदर्शी और नवीन सोच के कारण भारत में ई-प्रशासन, सूचना प्रौद्योगिकी का विकास, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती और लोकतंत्र को सृदृढ़ बनाने में युवाओं की सशक्त भागीदारी संभव हो सकी।श्री बघेल ने आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी जी के अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा कि राजीव जी ने सत्ता के विक्रेन्द्रीकरण के उद्देश्य से पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों को भी अधिक अधिकार देकर देश की नींव को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शासकीय काम-काज में पारदर्शिता के लिए उन्होंने देश में कम्प्यूटर और सूचना क्रांति की नींव रखी, जिसके जरिए ई-प्रशासन के माध्यम से आमजन तक शासकीय योजनाओं की आसान पहुंच सुनिश्चित हुई। उन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को 18 साल में मतदान का अधिकार दिलाया।

The post पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी दूरदर्शिता से रखी आधुनिक भारत के विकास की नींव: भूपेश बघेल appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
https://golden36garh.com/?feed=rss2&p=1029 0
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह ने की सौजन्य मुलाकातसक्ती को जिला बनाने की घोषणा पर जताया आभार https://golden36garh.com/?p=1027 https://golden36garh.com/?p=1027#respond Fri, 20 Aug 2021 07:44:01 +0000 https://golden36garh.com/?p=1027 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सौजन्य मुलाक़ात

The post मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह ने की सौजन्य मुलाकातसक्ती को जिला बनाने की घोषणा पर जताया आभार appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
Bhupesh Baghel on Twitter: "Thank you so much team.… "

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सौजन्य मुलाक़ात की। राजा श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह ने सक्ती को जिला बनाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री को शॉल पहना कर उनका सक्ती क्षेत्र की जनता की ओर से अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आपने सक्ती को जिला बनाकर क्षेत्र की जनता को अविस्मरणीय सौगात दी है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने स्वागत एवं अभिनंदन के लिए पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह और सक्ती के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य के सभी अंचल का समग्र विकास और समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों तक शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ पहुंचाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है। सभी लोग विकास के मुख्यधारा से जुड़े। लोगों की सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिणिक स्थिति बेहतर हो, समृद्धि और खुशहाली हासिल करें, यही उनकी मंशा है। प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण के माध्यम से नए जिलों और तहसीलों का गठन का उद्देश्य जनता की सरकार तक आसानी से पहुंच सुनिश्चित करना है। श्री सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री का अभार जताते हुए कहा कि जिला बनने से सक्ती क्षेत्र के लोग बेहद प्रसन्न और आह्लादित है। अब सक्ती तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा। लोगों के शासकीय काम सहजता से होंगे। इस क्षेत्र में व्यापार, व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग की व्यवस्था में तेजी आएगी। इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र सिंह, श्री अमर अग्रवाल, श्री नरेश सेवक और श्री रोहित दोहरे उपस्थित थे।

The post मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह ने की सौजन्य मुलाकातसक्ती को जिला बनाने की घोषणा पर जताया आभार appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
https://golden36garh.com/?feed=rss2&p=1027 0