SCHOOL BUS ACCIDENT Archives - GOLDEN CHHATTISGARH https://golden36garh.com/?tag=school-bus-accident NEVER MISS UPDATES Thu, 20 Jul 2023 10:06:55 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://golden36garh.com/wp-content/uploads/2020/08/cropped-SITE-ICON-32x32.jpg SCHOOL BUS ACCIDENT Archives - GOLDEN CHHATTISGARH https://golden36garh.com/?tag=school-bus-accident 32 32 स्कूल बस और ट्रेलर की भिड़ंत ड्राइवर की जगह हेल्पर चला रहा था गाड़ी https://golden36garh.com/?p=2738 https://golden36garh.com/?p=2738#respond Thu, 20 Jul 2023 10:06:54 +0000 https://golden36garh.com/?p=2738 स्कूल बस और ट्रेलर की भिड़ंत ड्राइवर की जगह हेल्पर चला रहा था गाड़ी स्कूल बस और ट्रेलर की भिड़ंत ड्राइवर की

The post स्कूल बस और ट्रेलर की भिड़ंत ड्राइवर की जगह हेल्पर चला रहा था गाड़ी appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>

स्कूल बस और ट्रेलर की भिड़ंत ड्राइवर की जगह हेल्पर चला रहा था गाड़ी

स्कूल बस और ट्रेलर की भिड़ंत ड्राइवर की जगह हेल्पर चला रहा था गाड़ी, रॉन्ग साइड पर जाकर मारी टक्कर I

जशपुर मार्ग पर बुधवार को स्कूल बस और ट्रेलर के बीच हुई जोरदार टक्कर का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से ट्रेलर ने रॉन्ग साइड पर जाकर स्कूल बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 30 बच्चे और बस ड्राइवर घायल हुए थे। हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुआ था।

पुलिस ने हादसे के बाद आरोपी ट्रेलर ड्राइवर को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया था। कंचनपुर बरघाट के पास स्कूल बस और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई थी। हादसे में 30 बच्चे घायल हो गए थे। वहीं ड्राइवर राम बेहरा (30 वर्ष) कई घंटों तक स्टीयरिंग में ही फंसा रहा, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने बहुत मुश्किल से बाहर निकाला था। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे में घायल 5 बच्चों, बस ड्राइवर राम बेहरा और ट्रेलर चला रहे खलासी अनुज पांडेय (25 वर्ष) को इलाज के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी 25 बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

रायगढ़ जिला अस्पताल में 7 लोगों का इलाज जारी

हादसे में घायल 5 बच्चों, बस ड्राइवर राम बेहरा और ट्रेलर चला रहे खलासी अनुज पांडेय (25 वर्ष) को इलाज के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी 25 बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।

ये है पूरी घटना

बुधवार दोपहर 2 बजे बच्चों को सेंटान्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की बस (क्रमांक CG 13 AS 7277) लेकर जा रही थी, तभी एक ट्रेलर (क्रमांक CG 11 BF 9910) ने सामने से आकर उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मारी है। फुटेज में यह भी दिख रहा है कि बस चालक अपनी गाड़ी को सड़क से नीचे उतार रहा था, लेकिन तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी।

READ MORE :

https://golden36garh.com/?p=2732

https://golden36garh.com/?p=2723

The post स्कूल बस और ट्रेलर की भिड़ंत ड्राइवर की जगह हेल्पर चला रहा था गाड़ी appeared first on GOLDEN CHHATTISGARH.

]]>
https://golden36garh.com/?feed=rss2&p=2738 0